COVAXIN NEWS UPDATE: Covaxin की रिसर्च का पहला फेज रोहतक पीजीआई ने पूरा कर लिया | अभी तक कोई साइड इफेक्‍ट नहीं

2020-07-27 67

कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन Covaxin की रिसर्च का पहला फेज रोहतक पीजीआईएमएस ने पूरा कर लिया है। चार नए वालंटियरों को वैक्सीजन की डोज देने के साथ इनकी संख्या अब 20 हो गई है। इन चार वालंटियरों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। इन सभी वालंटियरों को डोज दिए जाने के दो सप्ताह बाद पूरी जांच होगी और देखा जाएगा कि इनके शरीर में एंटीबॉडी की क्या स्थिति है। अभी तक कोई साइड इफेक्‍ट नहीं हुआ है।

Videos similaires